Bihar

वरिष्ठ पत्रकार शंकर दयाल ठाकुर को प्रेस क्लब ऑफ भागलपुर के सदस्यों ने दी श्रद्धांजलि

शोकसभा में शामिल पत्रकार

भागलपुर, 22 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जिले के पीरपैंती के वरिष्ठ पत्रकार शंकर दयाल ठाकुर का निधन दिल्ली के निजी अस्पताल में हो गया। शंकर दयाल ठाकुर पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे। उनके निधन की सूचना पर प्रेस क्लब ऑफ भागलपुर के द्वारा स्थानीय सैंडिस कंपाउंड में शनिवार को शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा में शामिल सभी पत्रकारों ने 2 मिनट का मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। आज के इस शोक सभा की अध्यक्षता भागलपुर के वरिय संवाददाता मदन झा ने किया।

मौके पर पत्रकार मिलिंद गुंजन ने कहा कि उनके निधन की सूचना मिलते ही हम लोगों में भागलपुर के पत्रकारों में शोक की लहर छा गई। शंकर दयाल जी ने काफी लंबे समय तक पत्रकारिता की। इस दुख के घड़ी में शंकर दयाल जी के परिवार के साथ सभी भागलपुर के पत्रकार साथ हैं। शोक सभा में संजीव झा, अश्वनी सिंह, कुणाल शेखर, श्यामानंद सिंह शंभू भगत, आलोक झा, संतोष कुमार, आशीष रंजन, विजय सिन्हा, आदित्य, राजकुमार, रजनीश, शिवम कुमार, सुनील भारती, सुबोध कुमार, धीरज कुमार, विकास कुमार सिंह सहित कई पत्रकार मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top