Jharkhand

जर्मन एंबेसी के सदस्य पहुंचे रामगढ़, मनरेगा से किए गए बागवानी कर लिया जायजा

बागवानी का जायजा लेने पहुंचे टीम
जर्मन एंबेसी के सदस्यों का रामगढ़ में हुआ स्वागत

रामगढ़, 11 जून (Udaipur Kiran) । रामगढ़ जिले में मनरेगा से हुए कार्यों की गूंज विदेश तक पहुंच चुकी है। बुधवार को मांडू प्रखंड के बड़गांव पंचायत अंतर्गत भुईयाडीह गांव में मनरेगा से हुए बागवानी के कार्य का जायजा लेने जर्मन एंबेसी की पूरी टीम पहुंची।

जीआईजेड और सपोर्ट संस्था में जर्मन एंबेसी के फ्लिप आक्रमण, यूरोपियन यूनियन से थॉमस एम, यूबी ज़ेहलश हेड ऑफ डेवलेपमेंट जर्मन एंबेसी, जुली रिवर कंट्री डायरेक्टर ने मनरेगा से लगे आम बागवानी का विजिट कियाा।

इस मौके पर पूरी टीम का स्वागत पारंपरिक नृत्य के साथ किया गया। इसके बाद आम बागवानी में विजिट किया गया। इसमें नवदानिया मॉडल पोषण वाटिका, टमाटर, परवल, मिर्ची, काला हल्दी , आम्रपाली आम, अमरूद, ताइवान पिंक अमरूद, रेड लेडी पपीता, सोलर, नाडेप खाद, जलकुंड शा‍मिल है।

इस दौरान टीम के लोगों ने ग्रामीणों के साथ बैठक की। साथ ही मैप चार्ट के माध्यम से उन्हें पूरे क्षेत्र के बारे में बताया गया।

इस मौके पर सपोर्ट संस्था ने अंतर फसल का कार्य भी गांव में शुरू किया गया।

मौके पर कंट्री हेड थॉमस एम, कंट्री डायरेक्टर जुली रिवर , यूबी जेहलेश, रामगढ़ एसडीओ अनुराग कुमार तिवारी, मांडू बीडीओ, मांडू सीओ, मांडू बीपीओ, सपोर्ट संस्था से रविन्द्र सिंह, अभिषेक शंकर, श्वेता बारा सहित अन्य मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top