Bihar

रेलवे क्रॉसिंग पर आरओबी निर्माण को लेकर फारबिसगंज विधायक से मिले नागरिक संघर्ष समिति के सदस्य

रेलवे क्रॉसिंग पर आरओबी निर्माण को लेकर फारबिसगंज विधायक से मिले नागरिक संघर्ष समिति के सदस्य

फारबिसगंज/अररिया, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । फारबिसगंज के सुभाष चौक स्थित रेल ढाला संख्या के जे 65 पर प्रस्तावित आरओबी के निर्माण को लेकर बनी संशय की स्थिति को लेकर फारबिसगंज नागरिक संघर्ष समिति का एक शिष्टमंडल ने आज गुरुवार को फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केसरी से इस संदर्भ में मुलाकात कर इस आरओबी के निर्माण को लेकर विस्तृत चर्चा की.

बताया जा रहा है की रेल प्रशासन ने यह कह कर की बिहार राज्य पुल निर्माण निगम व रेलवे के 50- 50 प्रतिशत भागीदारी के तहत इस आरोबी का निर्माण होना था. लेकिन राज्य सरकार द्वारा अपनी हिस्सेदारी देने से इनकार कर दिए जाने के कारण इसका निर्माण अधर में लटक गया है. वही, रेलवे के इस जवाब से असमंजस की स्थिति बन गई है. जिसको लेकर शिष्टमंडल ने फारबिसगंज विधायक से मुलाकात की.

जानकारी के मुताबिक बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के द्वारा 94 करोड़ रुपए की लागत का डीपीआर बनाकर रेलवे प्रशासन को मंजूरी के लिए भेजा गया था. जिसे रेलवे ने यह कहकर की रेलवे की भविष्य की योजनाओं व इस क्षेत्र में बढ़ने वाली रेल सेवाओं को देखते हुए इसके डिजाइन में कुछ आमूल परिवर्तन किया जाना है. जिसकी वजह से इसकी लागत लगभग 126 करोड़ रुपए हो गई है. वहीं राज्य सरकार का यह कहना है की लागत में हुई इस वृद्धि का वहन रेलवे भी करें.

इस संदर्भ में पुल निर्माण विभाग ने विधायक को भेजे अपने पत्रांक 2158/ एस दिनांक 08 मई 24 में लिखा है की रेलवे क्रॉसिंग संख्या 65 पर आरोबी के बनाये जाने के लिए एमओयू के तहत रेलवे प्रशासन को प्रस्ताव भेजा गया है वही, इस मौके पर फारबिसगंज नागरिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष शाहजहां शाद, सचिव रमेश सिंह , बछराज राखेचा, विनोद सरावगी, राहील खान ,गुड्डू अली सहित अन्य मौजूद थे.

—————

(Udaipur Kiran) / Prince Kumar

Most Popular

To Top