Uttar Pradesh

रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य ने दो रेलवे स्टेशनों की जांची हकीक़त

शौचालय के पास
स्टेशनर अधीक्षक के कक्ष में
जायस रेलवे स्टेशन पर निरीक्षण करते हुए
जायस रेलवे स्टेशन के शौचालय पर।
बनी रेलवे स्टेशन पर निरीक्षण करतेहुएबनी रेलवे स्टेशन पर निरीक्षण करते हुए

अमेठी, 3 मई (Udaipur Kiran) । भारतीय रेल के उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य अनुपम पांडेय ने आज अमेठी जनपद के बनी और गुरु गोरखनाथ धाम जायस रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया है। उनके निरीक्षण में दोनों रेलवे स्टेशन पर भारी अनियमित देखने को मिली है। उन्होंने बताया कि इसके संबंध में अमेठी सांसद सहित उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर अवगत कराया जाएगा। साथ ही साथ अव्यवस्थाओं को दूर कर यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।

शनिवार को भारतीय रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य अनुपम पांडेय ने सबसे पहले बनी रेलवे स्टेशन पहुंचे । इस रेलवे स्टेशन का नाम अगस्त 2024 में परिवर्तित करते हुए स्वामी परमहंस रेलवे स्टेशन रखा गया था। लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि लगभग 8 महीने बीत जाने के बावजूद अभी तक पुराना ही नाम रेलवे स्टेशन पर देखने को मिल रहा है। बिल्कुल यही हाल जायस रेलवे स्टेशन की देखने को मिली जिसका नाम गुरु गोरखनाथ धाम रखा गया है लेकिन अभी जायस के नाम से ही यह स्टेशन जाना जा रहा है। दोनों रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के लिए पीने के पानी का अभाव देखने को मिला टोटियां तो लगी हुई है लेकिन उनमें पानी आता ही नहीं है। इसी प्रकार शौचालय में ताला बंद रहता है यही नहीं शौचालय के अंदर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। समूचे रेलवे स्टेशन पर गंदगी पड़ी हुई है इसको देखने वाला कोई नहीं है।

अनुपम पांडेय ने बताया कि इस गर्मी के महीने में पानी और शौचालय की व्यवस्था न होने के कारण यात्रियों द्वारा लगातार शिकायत अमेठी सांसद किशोरीलाल शर्मा से किया जा रहा है। इन सभी रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं की हालात बाद से भी बदतर हो चुकी है। फिलहाल अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा के निर्देश पर मैंने दोनों रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर वहां की हकीकत देखी और जानी है। इसके संबंध में सांसद महोदय सहित रेल विभाग के आला अधिकारियों को पत्र के माध्यम से अवगत कराया जाएगा। जिस प्रकार की भी समस्याएं यहां पर है उनको शीघ्र ही दूर करते हुए यात्री सेवाओं में बढ़ोतरी की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी

Most Popular

To Top