
खूंटी, 28 मार्च (Udaipur Kiran) । संचार मंत्रालय इंडियन पोस्ट विभाग के पोस्टल सर्विस बोर्ड के सदस्य नीरज कुमार ने शुक्रवार को खूंटी जिले का दौरा किया। दौरे में उन्होंने परिसदन भवन खूंटी के सभागार में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आकांक्षी जिला के रूप में खूंटी में हो रहे विकास कार्यो में इंडियन पोस्ट की भूमिका और ग्राम स्तर पर इसकी सेवाओं के विस्तार को लेकर चर्चा की। ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं, बच्चों एवं बुजुर्गों को इंडियन पोस्ट द्वारा संचालित पेमेंट बैंक में बचत खाता खुलवाने कें लिए प्रेरित करने पर विशेष जोर दिया गया। जिले में बनने वाले स्थानीय उत्पादों को इंडियन पोस्ट के माध्यम से देश के विभिन्न हिस्सों में भेजकर उन्हें ग्लोबल मार्केट उपलब्ध कराने की संभावनाओं पर भी चर्चा की गई।
उन्होंने बताया कि खूंटी जिले के विभिन्न प्रखंडों में ग्राम स्तर तक इंडियन पोस्ट की 150 से अधिक शाखाएं कार्यरत हैं, जो ग्रामीण नागरिकों को वित्तीय समावेशन से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।
उन्होंने इंडियन पोस्ट के स्थानीय अधिकारियों को जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर बेहतर सेवा प्रदान करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, जिला योजना पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, इंडियन पोस्ट के खूंटी जिले के नोडल पदाधिकारी और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।————–
(Udaipur Kiran) / अनिल मिश्रा
