
गंगटोक, 20 अप्रैल (Udaipur Kiran) । राज्यसभा सदस्य मिलिंद देवड़ा के नेतृत्व में अधीनस्थ विधान संबंधी संसदीय स्थायी समिति के सदस्य रविवार शाम को सिक्किम पहुंचे। समिति के सदस्य 26 अप्रैल तक सिक्किम के दौरे पर रहेंगे।
सांसद देवड़ा और समिति सदस्यों का आज रंगपो स्थित पर्यटक सुविधा केंद्र में भारतीय स्टेट बैंक और विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने स्वागत किया। इस यात्रा के दौरान संसदीय स्थायी समिति के सदस्य विभिन्न मंत्रालयों के प्रतिनिधियों और राज्य सरकार के प्रतिनिधियों से बैठक करेंगे।————-
(Udaipur Kiran) / Bishal Gurung
