जयपुर, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रदेशभर में गणेश जन्मोत्सव तैयारियां चल रही है। शनिवार को विभिन्न शुभ योग-संयोग से शहर भर के गणेश मंदिरों में गणेश चतुर्थी पर प्रथम पूज्य गणेश जी का अभिषेक के साथ श्रृंगार आरती के आयोजन संपन्न होंगे। शुक्रवार को सिंजारा पर्व मनाया गया। मोती डूंगरी गणेश जी मंदिर मोती डूंगरी गणेश मंदिर में गणेशजी को सोजत से मंगवाई गई 3100 किलो मेहंदी धारण कराई गई। मेहंदी धारण कराकर पांच स्थानों से मेहंदी का वितरण किया गया। महिला और कन्याओं को डोरा एवं मेहंदी वितरण की अलग व्यवस्था की गई। सिंजारे पर भगवान गणेश जी का विशेष श्रृंगार कर स्वर्ण मुकुट धारण कराया गया। गणेशजी को मोती, सोना, पन्ना, माणक सहित अन्य रत्नों का नौलखा हार धारण कराया गया। शाम को भक्ति संध्या का आयोजन भी किया गया। इस दौरान मंदिर की आकर्षक सजावट और रोशनी की गई।
शनिवार को मंदिर में गणेश जन्मोत्सव का मेला लगेगा। सुबह चार बजे मंगला आरती के साथ दर्शन शुरू हो जाएंगे। सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर विशेष पूजन के बाद साढ़े ग्यारह बजे श्रृंगार आरती होगी। भोग आरती दोपहर सवा दो बजे, संध्या आरती शाम 7 बजे और शयन आरती रात 11 बजकर 45 मिनट पर होगी।गणेश मंदिर-कनक घाटी: ठिकाना मंदिर श्री गोविंद के मातहत आमेर रोड कनक घाटी स्थित मंदिर श्री गणेश जी महाराज में गणेश चतुर्थी महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। गोविंद देवजी मंदिर के सेवाधिकारी मानस गोस्वामी ने बताया कि मंदिर सुबह पांच से रात्रि नौ बजे तक दर्शनों के लिए खुला रहेगा। इस मौके पर मंदिर को फूलों और रोशनी से सजाया जाएगा। गणेश जी महाराज का पंचामृत अभिषेक कर नवीन पोशाक धारण कराई जाएगी। विशेष श्रृंगार कर मोदक का भोग लगाया जाएगा।
(Udaipur Kiran)