Jammu & Kashmir

महबूबा ने केंद्र से कश्मीरियों के प्रति दया दिखाने का किया आग्रह

अनंतनाग, 05 मई (Udaipur Kiran) । पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष ने सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री से कश्मीरियों को ओवर ग्राउंड वर्कर्स औजीडब्लयू के बजाय सामान्य नागरिक के रूप में देखना शुरू करने का आग्रह किया।

मुफ्ती ने कहा कि मैं गृह मंत्री से अपील करती हूं कश्मीरियों ने आतंकवाद के खिलाफ कदम उठाए हैं- कृपया एक कदम आगे बढ़ें और कश्मीरियों को सामान्य नागरिक के रूप में देखना शुरू करें।

वह दक्षिण कश्मीर के पहलगाम रिसॉर्ट में पर्यटकों से बातचीत करने के बाद मीडियाकर्मियों को संबोधित कर रही थीं, जहां 22 अप्रैल को एक घातक हमले में पच्चीस पर्यटक और एक स्थानीय टट्टू संचालक मारा गया था।

बांदीपुरा और कुलगाम में दो युवकों की ओजीडब्ल्यू होने के आरोप में रहस्यमयी हत्या का जिक्र करते हुए महबूबा ने कहा कि मैं उपराज्यपाल से भी अनुरोध करती हूं कि कश्मीरियों को बिना किसी सबूत के ओजीडब्ल्यू बताकर उनकी हत्या नहीं की जानी चाहिए।

कश्मीर में युवाओं की मनमानी हिरासत की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि सैकड़ों लोगों को हिरासत में लिया जा रहा है जो सही नहीं है।

महबूबा ने कहा कि पहलगाम भाईचारे की भावना के लिए जाना जाता है। यहां तक कि जब आतंकवाद अपने चरम पर था तब भी यहां के लोगों ने सौहार्द बनाए रखा खासकर अमरनाथ यात्रा के दौरान।

उन्होंने कहा कि इन लोगों ने हथियारों से लैस सेना और हथियारों से लैस आतंकवादियों दोनों का सामना किया है। हाल ही में हुआ आतंकी हमला पहलगाम के लोगों के लिए बहुत बड़ा झटका है जिन्होंने इसे अपनी आंखों से देखा है।

उन्होंने सरकार से स्थानीय लोगों के प्रयासों को स्वीकार करने और उन्हें परेशान न करने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों ने घायल पर्यटकों की जान बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया। उन्होंने मदद के लिए रक्तदान भी किया। मुझे बताया जा रहा है कि उनके प्रयासों के बावजूद स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है और उन्हें पुलिस थानों में हिरासत में रखा जा रहा है। मैं गृह मंत्री से अपील करती हूं कि इन लोगों ने दया दिखाई है। उन्होंने बचाव प्रयासों में योगदान दिया है और वे निकासी प्रक्रिया का हिस्सा थे। उन्हें सम्मानित किया जाना चाहिए परेशान नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने पूछा जब सरकार ने इतनी बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया है तो वह पर्यटन स्थलों को प्रभावी ढंग से सुरक्षित क्यों नहीं कर सकती?

(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता

Most Popular

To Top