Jammu & Kashmir

महबूबा मुफ्ती जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी

महबूबा मुफ्ती जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी

श्रीनगर, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को कहा कि वह जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी। उन्होंने कहा कि अगर वह मुख्यमंत्री बन भी जाती हैं तो भी वह केंद्र शासित प्रदेश में अपनी पार्टी के एजेंडे को पूरा नहीं कर पाएंगी।

महबूबा ने कहा कि 2016 में मैंने भाजपा के साथ राज्य में सरकार बनाई थी। मेरे मुख्यमंत्रित्व काल में 12 हजार लोगों के खिलाफ एफआईआर वापस ली गई थी। क्या हम अब ऐसा कर सकते हैं? उन्होंने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री के रूप में प्रधानमंत्री मोदी को अलगाववादियों से बातचीत करने को आमंत्रित करने के लिए एक पत्र लिखा था। क्या आप आज ऐसा कर सकते हैं? मैंने जमीन पर संघर्ष विराम लागू करवाया। क्या आप आज ऐसा कर सकते हैं? यदि आप मुख्यमंत्री के रूप में एक एफआईआर वापस नहीं ले सकते हैं, तो कोई ऐसे पद का क्या करना ?

———————————————–

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top