
जम्मू, 04 मार्च (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर विधानसभा के चल रहे बजट सत्र से पहले जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की टिप्पणियों पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह कुछ भी कह सकती हैं, क्योंकि वह जम्मू-कश्मीर के विनाश का कारण हैं।
उन्होंने कहा कि अगर जम्मू-कश्मीर ने अपने राज्य का विशेष दर्जा खो दिया है, तो यह उनकी वजह से है। चौधरी ने आगे कहा कि मौजूदा सरकार को मुफ्ती से सबक लेने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि हम उन लोगों के प्रति जवाबदेह हैं, जिन्होंने हमें वोट दिया है, न कि उनके प्रति। उन्होंने एक विवादास्पद घटना का भी जिक्र किया, जब मुफ्ती ने बच्चों की सुरक्षा और पैलेट गन के इस्तेमाल की चिंताओं पर नकारात्मक प्रतिक्रिया दी थी। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि वह वही महबूबा हैं, जब लोग सवाल पूछते थे कि बच्चों के साथ भेदभाव किया जा रहा है और पैलेट गन चलाई जा रही हैं तो वह जवाब देती थीं कि क्या बच्चे कैंपों से दूध और टॉफी खरीदना चाहते हैं।————
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
