Jammu & Kashmir

महबूबा मुफ्ती ने श्रीनगर स्थित पार्टी मुख्यालय में एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की

श्रीनगर, 07 फरवरी (Udaipur Kiran) । पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को श्रीनगर स्थित पार्टी मुख्यालय में एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया और जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा के नाम पर बढ़ती नागरिक हत्याओं और मनमानी गिरफ्तारियों पर चर्चा की।

पीडीपी के एक प्रवक्ता ने बताया कि चर्चा में प्रमुख संगठनात्मक और राजनीतिक मुद्दों के साथ-साथ क्षेत्र के लोगों के सामने आने वाली चुनौतियों पर भी चर्चा की गई। बैठक में सदस्यता अभियान शुरू करने का भी निर्णय लिया गया जिसकी आधिकारिक शुरुआत 13 फरवरी को जम्मू में पीडीपी कार्यालय से होगी।

महबूबा मुफ्ती ने पार्टी नेताओं से जम्मू-कश्मीर के हर कोने में सदस्यता अभियान चलाने का आग्रह किया जिसका उद्देश्य पार्टी के आधार का विस्तार करना और इसके समर्थन को मजबूत करना है।

बैठक में उपस्थित प्रमुख पार्टी नेताओं में कुपवाड़ा से मीर मोहम्मद फैयाज, वरिष्ठ नेता नईम अख्तर और आसिया नकाश, अतिरिक्त महासचिव एडवोकेट नासिर हुसैन और रजत रंधावा तथा पार्टी के अतिरिक्त प्रवक्ता शामिल थे।

(Udaipur Kiran) / सुमन लता

Most Popular

To Top