RAJASTHAN

चूरु में स्कूली बच्चों के सड़क दुर्घटना मामले में  लापरवाही के मद्देनजर मेघसर प्रधानाचार्य निलंबित

चूरु में स्कूली बच्चों के सड़क दुर्घटना मामले में  लापरवाही के मद्देनजर मेघसर प्रधानाचार्य निलंबित

बीकानेर/जयपुर, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मेघसर ब्लॉक तारानगर जिला-चूरू में एक अध्यापक की सेवानिवृत्ति पर आयोज्य सहभोज के लिए पिकअप गाड़ी में जा रहे स्कूल के बच्चों के दुर्घटनाग्रस्त होने से लगभग 40 बच्चे घायल हुए हैं। उनमें से एक विद्यार्थी की मृत्यु हो गई है। गंभीर रूप से घायल तीन विद्यार्थी बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती हैं तथा एक विद्यार्थी जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती है। इनके साथ एक-एक शिक्षक भेजा गया है, जो देखभाल एवं आवश्यक सहायता करेंगे। शेष बच्चे ठीक स्थिति में है।

मृतक विद्यार्थी चिरंजीव स्वास्थ्य बीमा योजना में कवर था। अतः उनके परिजनों को निर्धारित सीमा राशि की सहायता मिल सकेगी।

विभाग द्वारा तत्काल लापरवाही बरतने के लिए जिम्मेदार प्रधानाचार्य को निलंबित कर दिया गया है तथा संबंधित मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

निलंबन काल में प्रधानाचार्य का मुख्यालय माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर रहेगा।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top