शिलांग, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । बांग्लादेश में हिंसा और विरोध प्रदर्शनों के बढ़ने के मद्देनजर मेघालय सरकार ने गुरुवार और शुक्रवार को दो दिनों में 405 छात्रों को सफलतापूर्वक निकाला।
मेघालय सरकार ने शुक्रवार को कहा कि बांग्लादेश उच्चायोग, ढाका और चटगांव में भारतीय उच्चायोग, दावकी में लैंडपोर्ट अथॉरिटी और एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन की सहायता से यह निकासी संभव हो सकी है। इन 405 छात्रों में से 80 मेघालय से और 131 भारत के अन्य राज्यों से हैं, जबकि 249 छात्र नेपाल से और 8 भूटान से हैं। इसके अलावा 4 पर्यटकों को भी निकाला गया है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश / सुनीत निगम