प्रयागराज, 08 जनवरी (Udaipur Kiran) । केपी ट्रस्ट द्वारा प्रयागराज कमला नेहरू मार्ग पर निर्माण होने वाले विद्यालय पर भूमि पूजन के लिए सदी के महानायक व अभिनेता अमिताभ बच्चन को आमंत्रण भेजा गया है। जिस पर उन्होंने सहमति व्यक्ति की है।
ट्रस्ट प्रवक्ता पवन श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि निकट भविष्य में प्रयागराज एवं कायस्थ समाज के गौरव इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व प्रवक्ता डॉ हरिवंश राय बच्चन की स्मृति में उनके नाम के अंग्रेजी माध्यम के इंटर कॉलेज भूमि पूजन में सदी के महानायक व अभिनेता अमिताभ बच्चन को सम्मिलित होने के आग्रह हेतु केपी ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ सुशील सिन्हा द्वारा आमंत्रण पत्र भेजा गया है।
प्रवक्ता ने बताया कि अमिताभ बच्चन महाकुम्भ में पुण्य की डुबकी लगाने के साथ-साथ अपने पिता के नाम से निर्माण होने वाले विद्यालय के भूमि पूजन में भी उपस्थित रहेंगे। इस बात का आश्वासन उन्होंने दूरभाष की वार्ता के दौरान अध्यक्ष डॉ सुशील सिन्हा को दिया। उन्होंने बताया कि उनके साथ परिवार के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र