Assam

सेना के पूर्व सैनिकों के लिए मेगा रैली आयोजित

सेना के पूर्व सैनिकों के लिए आयोजित मेगा रैली की तस्वीर।

शोणितपुर (असम), 02 मार्च (Udaipur Kiran) । सेना के गजराज कोर के तत्वावधान में शोणितपुर जिले के घोरामारा स्थित हेम बरुवा हायर सेकेंडरी स्कूल में पूर्व सैनिक मेगा रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में 3000 से अधिक पूर्व सैनिक, युद्ध विधवाएं, वीर नारियां एवं युद्ध में घायल सैनिकों ने हिस्सा लिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेजर जनरल एचएस गिल, वाईएसएम, जीओसी, 71 इन्फैंट्री डिवीजन ने पूर्व सैनिकों के प्रति संगठन की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए उनके बलिदान को नमन् किया। असम सैनिक कल्याण निदेशालय के निदेशक ब्रिगेडियर (सेवा निवृत्त) पोलाश चौधरी, एसएम ने जरूरतमंद अनाथ बच्चों को आर्थिक सहायता प्रदान की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि भारत सरकार और असम सरकार पूर्व सैनिकों की समस्याओं, मुद्दों और कल्याण को लेकर बेहद संवेदनशील हैं।

उन्होंने बताया कि पूर्व सैनिकों के लिए नई कल्याणकारी योजनाएं और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उन्होंने पूर्व सैनिक समुदाय से इन योजनाओं की जानकारी रखने और इनका लाभ उठाने की अपील की। साथ ही, असम के राज्यपाल की ‘राष्ट्रीय कृतज्ञता एवं जागरूकता’ योजना में सक्रिय भागीदारी का आग्रह किया, जिसका उद्देश्य स्कूल और कॉलेज के युवाओं में अनुशासन, राष्ट्र सर्वोपरि भावना और देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करना है।

रैली में पूर्व सैनिकों की भलाई और जागरूकता के लिए कई काउंटर लगाए गए, जिनमें पीसीडीए (पेंशन) के प्रतिनिधि, एसबीआई, एक्सिस बैंक, पशुपालन एवं कृषि विभाग सहित अन्य संस्थान शामिल थे। कार्यक्रम के दौरान सभी युद्ध में घायल सैनिकों, वीर नारियों और वीर माताओं को सम्मानित किया गया।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top