Uttar Pradesh

काशी में पहली बार मेगा इंटरनेशनल दिव्यांग फैशन शो 22 को

डॉ उत्तम ओझा

वाराणसी,19 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । धर्म नगरी काशी में पहली बार मेगा इंटरनेशनल दिव्यांग फैशन शो का आयोजन 22 दिसम्बर को किया गया है। अनमोल सेवा समिति एवं दिव्य समाज वाराणसी के संयोजन में विभिन्न राज्यों से दिव्यांग कलाकार इसमें भाग लेंगे।

गुरूवार को यह जानकारी आयोजन समिति की अध्यक्ष डॉ सुनीता तिवारी,आयोजन सचिव अरविंद चक्रवाल व संयोजक डॉ उत्तम ओझा ने संयुक्त रूप से दी। पदाधिकारियों ने बताया कि फैशन शो अपरान्ह दो से शाम पॉच बजे के बीच बनारस किला बाबतपुर एयरपोर्ट रोड पर होगा। डॉ उत्तम ओझा ने बताया कि इस तरह का आयोजन काशी में पहली बार हो रहा है । शो का उद्देश्य दिव्यांग कलाकारों को मंच प्रदान करना है, ताकि उनका वास्तविक रूप से सशक्तिकरण किया जा सके। फैशन शो के माध्यम से दिव्यांग कलाकारों को न केवल अवसर मिलेगा बल्कि उन्हें समाज में बराबरी का भी अनुभव होगा और उनका मनोबल बढ़ेगा। फैशन शो के आयोजन में सीमा मिश्रा व नीलू राय व की महत्वपूर्ण भूमिका है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top