Chhattisgarh

कोरबा-  स्वच्छता महाअभियान : वार्डों में चलाई गई मेगा स्वच्छता ड्राईव

कोरबा स्वच्छता महाअभियान : वार्ड क्र. 13 एवं 36 में चलाई गई मेगा स्वच्छता ड्राईव

कोरबा, 3 फरवरी (Udaipur Kiran) । स्वच्छता महाअभियान के आठवें दिन आज सोमवार को निगम के वार्ड क्र. 13 व 36 में मेगा स्वच्छता ड्राईव संचालित की गई।

इस दौरान वृहद पैमाने पर साफ-सफाई के कार्य, कचरे का उठाव व परिवहन एक अभियान के रूप में किया गया तथा इन वार्डों के विभिन्न मोहलों व बस्तियों में भ्रमण कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।

निगम प्रशासक एवं कलेक्टर अजीत वसंत के मार्गदर्शन तथा निगम आयुक्त आशुतोष पाण्डेय के दिशा निर्देशन में 25 जनवरी से नगर पालिक निगम कोरबा के वार्डो में निर्धारित कार्यक्रमानुसार स्वच्छता का महाअभियान चलाया जा रहा है।

इस दौरान निगम अधिकारियों ने बस्तियों का भ्रमण कर सफाई कार्यो का जायजा लिया तथा बस्तीवासियों से अपील की कि वे सड़क, नाली, सार्वजनिक स्थानों पर कचरा न डालें तथा शहर को साफ-सुथरा रखने में अपना सहयोग दें।

(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top