RAJASTHAN

जैसलमेर में मेगा मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर आयोजित

Photo 2
Photo 1

जैसलमेर, 29 जनवरी (Udaipur Kiran) । जैसलमेर जिला मुख्यालय स्थित श्री जवाहिर चिकित्सालय में बुधवार को मेगा मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मरीजों की जांच और उपचार किया गया।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेन्द्र पालीवाल ने बताया कि शिविर के सफल आयोजन के लिए प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया है। उन्होंने आमजन से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में शिविर स्थल पर पहुंचकर उपलब्ध चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठाएं।शिविर में विकलांगता प्रमाण पत्र हेतु जांच सुविधा के साथ ई-मित्र के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था भी की गई है। इसके अलावा, आभा आईडी बनाने का कार्य, गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच, संचारी एवं गैर-संचारी रोगों की स्क्रीनिंग, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर और हाइपरटेंशन की जांच की जा रही है।शिविर में टीबी मरीजों की जांच, परिवार कल्याण साधनों का वितरण, कुपोषित बच्चों की पहचान और उपचार, कुष्ठ रोगियों की जांच एवं नियमित टीकाकरण जैसी सेवाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं।डॉ. पालीवाल ने बताया कि इससे पहले जिले के विभिन्न प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित स्वास्थ्य शिविरों में रेफर किए गए मरीजों की भी जांच और उपचार किया जाएगा।—————

(Udaipur Kiran) / चन्द्रशेखर

Most Popular

To Top