
-ब्राह्मण उद्यमियों के 300 स्टॉल लगेंगे, ब्रह्म रत्नों का सम्मान और वर-वधु परिचय मेला का भी होगा आयोजन
-भगवान परशुराम की विश्व की सबसे बड़ी 101 फीट की मूर्ति का होगा निर्माण
सूरत, 15 फरवरी (Udaipur Kiran) । श्री समस्त गुजरात ब्रह्मसमाज (राज्य स्तरीय) की ओर से मेगा ब्राह्मण बिजनेस समिट-4 का आयोजन 15 से 17 मार्च तक अहमदाबाद के साइंस सिटी में होगा। इसमें 300 ब्राह्मण उद्यमियों के स्टॉल लगेंगे वहीं 2 लाख लोगों के इसमें आने की संभावना है। शनिवार को सूरत के एक होटल में इस आशय की जानकारी समाज के मुख्य संयोजक डॉ यग्नेश दवे और महामंत्री गिरीशभाई त्रिवेदी ने प्रेसवार्ता में दी।
यग्नेश दवे ने बताया कि समाज की ओर से पूर्व में भी इस तरह के 3 समिट का आयोजन किया जा चुका है। इस साल यह चौथा आयोजन होगा। आयोजन का मुख्य उद्देश्य ब्राह्मण उद्यमियों को एक मंच लाने के साथ ही ब्राह्मण युवकों को रोजगार दिलाना है। इसके लिए इस समिट में ऐसी कंपनियां भी शामिल होंगे जिनके संचालक भले ब्राह्मण न हीं हो, लेकिन वे ब्राह्मण युवक-युवतियों को रोजगार देने को इच्छुक हो। दवे ने कहा कि इस समिट में सभी जिलों के समाज के जाति मंडल, संस्थाएं शामिल होंगी। समिट में युवा उद्यमियों के लिए मार्गदर्शन भी दिया जाएगा, जिससे उन्हें केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके। इसके लिए कश्यप जानी को श्री समस्त गुजरात ब्रह्मसमाज (राज्य स्तरीय) के युवा विभाग का अध्यक्ष के रूप में जवाबदारी दी गई है। समिट में उद्यमियों को नाम मात्र के खर्च पर स्टॉल दिए जाएंगे। इसके साथ ही निशुल्क भोजन व्यवस्था भी की गई है। समिट में बी2बी और बी2सी की मीटिंग आयोजित होगी। दवे ने कहा कि समाज की ओर से अहमदाबाद और गांधीनगर के बीच भगवान परशुराम की विश्व की सबसे ऊंची 101 फीट की प्रतिमा की स्थापना का निर्णय किया गया है। इसे एक साल के अंदर पूरा करना है। इसके अलावा आयोजन के दौरान 16 मार्च को ब्राह्मण समाज के वर-वधु परिचय सम्मेलन का भी आयोजन होगा। ब्राह्मण रत्नों का सम्मान कार्यक्रम भी इस दौरान होगा। प्रेस कांफ्रेंस में महामंत्री गिरीश त्रिवेदी, दक्षिण जोन के प्रभारी शरद ठाकर, तरुण दीक्षित, दिलीप रावल, कश्यप जानी समेत अन्य कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय
