Maharashtra

घोड़बंदर मार्ग को जाम से मुक्त हेतू ठाणे मनपा में बैठकें

Meetings held in tmc to free ghodabandar road from jam

मुंबई, 20सितंबर ( हि. स.) ।पिछले पंद्रह दिनों में घोड़बंदर रोड पर यातायात भीड़ को नियंत्रित करने में काफी सफलता मिली है। आज ठाणे मनपा आयुक्तआयुक्त सौरभ राव ने बताया कि जाम से निजात के लिए किये जा रहे उपायों की लगातार समीक्षा की जा रही है.।घोड़बंदर रोड और आंतरिक सड़कों पर यातायात की भीड़ को दूर करने के लिए 6 सितंबर को आयोजित बैठक के मद्देनजर, उपायों और समस्याओं पर विचार करने के लिए आज, शुक्रवार को फिर से ठाणे नगर निगम के नागरिक प्रशिक्षण केंद्र में एक बैठक आयोजित की गई।इस मौके पर ठाणे पुलिस आयुक्त आशुतोष डुंबरे, नगर निगम आयुक्त सौरभ राव, अतिरिक्त आयुक्त प्रशांत रोडे, सिटी इंजीनियर प्रशांत सोनगरा, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता सिद्धार्थ तांबे, पुलिस उपायुक्त (यातायात) पंकज शिरसाट, उपायुक्त दिनेश तायडे और शंकर पटोले, उपनगरीय अभियंता विकास इस बैठक में ढोले उपस्थित थे और घोड़बंदर रोड के नोडल अधिकारी शुभांगी केसवानी और कार्यकारी अभियंता संजय कदम सहित मेट्रो अधिकारी उपस्थित थे।इस बैठक में पंकज शिरसाट ने बताया कि घोड़बंदर रोड पर ट्रैफिक जाम की समस्या के समाधान के लिए पहली बैठक में तय की गई कार्ययोजना के अनुसार विभिन्न प्रणालियों ने एक-दूसरे के साथ समन्वय करके उपाय किए हैं.।बताया जाता है कि गायमुख घाट से 150 से 200 टन वजनी गाड़ियाँ गुजरती हैं, इसलिए मॉनसून के दौरान डामर सड़क लगातार क्षतिग्रस्त हो जाती है। इसलिए लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि यहां कंक्रीटिंग की आवश्यकता है.। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह मार्ग अब मीरा-भायंदर नगर निगम को हस्तांतरित कर दिया गया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कपूरबावड़ी-मजीवाड़ा फ्लाईओवर से मुंबई की ओर यू-टर्न से विवियाना मॉल तक की सड़क जल्द ही डामरीकृत की जाएगी.।इधर मेट्रो अधिकारियों की मांग है कि सर्विस रोड को और अधिक कुशल बनाया जाए क्योंकि मेट्रो के तहत दो फ्लाईओवर के काम के कारण वहां के रास्ते छोटे हो गए हैं. सिटी इंजीनियर प्रशांत सोनगरा ने सर्विस रोड पर भारी यातायात के दौरान अधिक सावधानी बरतने की जरूरत बताई है। नगर निगम आयुक्त सौरभ राव ने निर्देश दिया है कि इस समस्या के समाधान के लिए सबसे पहले सर्विस रोड को सशक्त बनाया जाए।आज की बैठक में सड़क पर विपरीत दिशा में वाहन चलाने से होने वाली दुर्घटनाओं और ट्रैफिक जाम को रोकने के लिए ठाणे में पायलट आधार पर ‘टायर किलर’ लगाने का निर्णय लिया गया. ऐसे स्थानों का निर्धारण यातायात पुलिस द्वारा किया जाएगा। इसके बाद नगर निगम की ओर से वहां ‘टायर किलर’ लगाए जाएंगे।ऐसे ‘टायर किलर’ के बारे में जानकारी देने के लिए 100 से 200 मीटर पहले ही बोर्ड लगा दिए जाएंगे. इस क्षेत्र में रात्रि के समय पर्याप्त रोशनी सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही ये ‘टायर किलर्स’ यह निर्धारित करने के बाद लगाए जाएंगे कि वह हिस्सा सीसीटीवी कैमरे के क्षेत्र में आ रहा है। ठाणे नगर आयुक्त राव ने बताया कि इनसे विपरीत दिशा में आने वाले वाहनों को रोका जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा

Most Popular

To Top