HimachalPradesh

कांगड़ा : मतदान केंद्र भवनों में बदलाव पर राजनीतिक दलों के साथ बैठक

बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त कांगड़ा।

धर्मशाला, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिला कांगड़ा के सभी 15 विधानसभा क्षेत्रों में नए मतदान केंद्र बनाने और पुराने मतदान केंद्रों के भवनों में बदलाव करने के संबंध में प्राप्त प्रस्तावों पर चर्चा के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ वीरवार को एक बैठक आयोजित की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त हेमराज बैरवा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में इन प्रस्तावों को मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को मंजूरी के लिए भेजने पर चर्चा की गई। यह प्रस्ताव जिला कांगड़ा के सहायक निर्वाचन अधिकारियों(एसडीएम) द्वारा विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर जिला निर्वाचन अधिकारी को भेजे गए थे। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के नियमों के अनुसार 1500 से अधिक मतदाता की संख्या होेने पर ही वहां नया मतदान केन्द्र खोला जा सकता है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने जो भी सुझाव दिए हैं उन पर भी गौर किया जाएगा।

इस अवसर पर तहसीलदार निर्वाचन संजय राठौर सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top