Bihar

उद्य‌मिता जागरूकता बढ़ाने को लेकर बैठक

बैठक में शामिल विभागाध्यक्ष

भागलपुर, 4 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उद्य‌मिता जागरूकता बढ़ाने को लेकर बुधवार को टीएमबीयू के स्नातकोत्तर वाणिज्य विभाग में विभागाध्यक्ष द्वारा एक बैठक बुलाई गई। इस बैठक में संबंधित महाविद्यालयों के वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष सम्मिलित हुए।

बैठक की अध्यक्षता प्रो. पवन कुमार सिन्हा, विभागाध्यक्ष ने की। इस दौरान सभी विभागाध्यक्षों ने सर्वसम्मति से अपने महाविद्यालयों में उद्यमिता के संबंध में छात्रों के बीच उद्यमिता के संबंध में जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया। बैठक में भाग लेने वाले कॉलेजों मारवाड़ी कॉलेज, बी. एन कॉलेज, एस. एम कॉलेज भागलपुर, एस. जे. एम कॉलेज, एम. एम कॉलेज और एम. एस कॉलेज शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top