Uttrakhand

निर्वाचन आयुक्त से मिलकर विधायक  ममता राकेश ने जताई निकाय चुनाव में गड़बड़ी की आशंका

मुख्य निर्वाचन आयोग से मिलती ममता राकेश

हरिद्वार, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) ।भगवानपुर की कांग्रेस विधायक ममता राकेश ने निकाय चुनाव में राज्य में कुछ स्थानों पर बूथ कैपचरिंग की आशंका जताई है। इस संबंध में उन्होंने शनिवार को राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार से मुलाकात कर शिकायती पत्र सौंपा है।

विधायक ममता राकेश के नेतृत्व में आयुक्त से मिले प्रतिनिधिमंडल ने अपनी आशंकाओं से उन्हें अवगत कराया। उन्होंने मतदान के दिन हरिद्वार जनपद सहित राज्य के कुछ स्थानों में संभावित चुनावी गड़बड़ियों को लेकर अतिरिक्त सावधानी और सुरक्षा बरतने की मांग की । उन्होंने आशंका जताई कि सत्ता पक्ष से जुड़े कुछ लोग मतदान के दिन गड़बड़ी कर सकते हैं। इसके लिए उन्होंने चुनाव आयोग से सभी मतदान केंद्रों में मतदान और बाद में मत मतगणना की वीडियोग्राफी कराए जाने की मांग की है।

प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट, सेवा दल के प्रदेश महामंत्री गोपाल सिंह गड़िया, विकास, मेहरबान, तौफीक, अमजद आदि शामिल रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top