Bihar

बाल विवाह मुक्त भारत अभियान को लेकर बैठक

बैठक में शामिल लोग

भागलपुर, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । बाल विवाह मुक्त भारत अभियान को लेकर गुरुवार को भागलपुर के सिकंदरपुर मोहल्ले में एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई। इस मौके पर जन विकास लोक कार्यक्रम और महिला विकास संस्था के तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे। इस मौके पर संस्था की सदस्य अर्पणा झा ने कहा कि अभी भी ग्रामीण क्षेत्रों में बाल विवाह हो रहज हैं। उन तक हमारी सोच और विचार पहुंचाने की जरूरत है। इस मामले में लोगों को और जागरूक करने की जरूरत है।

बाल विवाह कहीं से सही नहीं है। वहीं नागरिक विकास समिति के अध्यक्ष ने कहा कि शहरी परिवेश की लड़कियां इस मामले में काफी जागरूक हैं। वे खुद अपने अभिभावकों को जागरूक करते हैं कि हमें बाल विवाह मुक्त भारत बनाना है‌। हमें अभी पढ़ाई करनी है। लेकिन ग्रामीण परिवेश की लड़कियां अभी जागरूक नहीं है‌। उसे हमें जागरूक करना है, ताकि वो लोग बाल विवाह मुक्त भारत अभियान में हमलोगों का साथ सकें। वहीं इस मौके पर बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के साथ साथ महिलाओं को उद्यम से जोड़ने पर भी चर्चा हुई।

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top