HimachalPradesh

गौशाला विकास को लेकर बैठक आयोजित, ऑनलाइन दान सुविधा का शुभारंभ

नाहन, 25 नवंबर (Udaipur Kiran) । माता बाला सुंदरी गौशाला परिसर में शनिवार को पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक उपायुक्त सिरमौर एवं माता बाला सुंदरी गौशाला के अध्यक्ष सुमित खिम्टा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में गौशाला के विकास, रखरखाव और वित्तीय सहायता से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने गौशाला के लिए ऑनलाइन माध्यम से दान प्राप्त करने की पहल के तहत एक ऑनलाइन स्कैनर सुविधा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उपायुक्त ने स्वयं भी गौशाला के लिए दान दिया।

उपायुक्त सुमित खिम्टा ने सहायक अभियंता मंदिर न्यास को गौशाला के दो शेडों की छत की मुरम्मत और शेड तथा कम्युनिटी हॉल तक टाइल्स का रास्ता बनाने का प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान समिति ने गौशाला की आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया और गौशाला को सुचारू रूप से चलाने के लिए मंदिर न्यास से मासिक वित्तीय सहायता की मांग रखी। उपायुक्त ने इस मांग पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए वास्तविक लागत राशि प्रदान करने की सहमति जताई।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top