कोरबा, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । कोरबा में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में आज गुरुवार काे एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी (भापुरो) ने कैश कलेक्शन एवं एटीएम कैश लोडिंग के दौरान सुरक्षा के संबंध में दिशा निर्देश दिए।
बैठक में जिले के विभिन्न बैंकों के प्रबंधकों, प्रभारी सहायक आयुक्त आवकारी एवं कलेक्शन एजेंसियों के प्रबंधकों ने भाग लिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरवा, यू.वी. एस चौहान, उपपुलिस अधीक्षक यातायात एवं साईवर रवीन्द्र कुमार मीणा (भापुसे) भी उपस्थित थे।
बैठक में पुलिस अधीक्षक ने कैश कलेक्शन के संबंध में संबंधित बैंकों, प्रभारी सहायक आयुक्त आवकारी एवं परिचालन प्रबंधक से अपनाई जा रही प्रक्रिया की जानकारी लेने के पश्चात शासकीय देशी-विदेशी मदिरा दुकानों, बैंक परिसरों में उठाईगिरी / लूट तथा बिना देख रेख वाले एटीएम में विड्राल एवं कैश लोड के दौरान संभावित घटना दुर्घटना को टालने के संबंध में दिशा निर्देश दिए।
(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी