Assam

शिमलुगुरी कृषि विज्ञान केंद्र में वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक आयोजित

नगांव (असम), 13 फरवरी (Udaipur Kiran) । नागांव जिलांतर्गत शिमलुगुरी स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में आज वैज्ञानिक सलाहकार समिति की एक बैठक आयोजित की गई। यह बैठक पिछले वर्ष में कृषि विज्ञान केंद्रों द्वारा उठाए गए कार्यक्रमों को उजागर करने, आने वाले दिनों में कौन से कार्यक्रम उठाए जाएंगे, भविष्य के लिए कृषि और संबद्ध क्षेत्रों के विकास के लिए किस जिले को आगे बढ़ाया जाना चाहिए, पर सभी से सुझाव मांगने के लिए आयोजित की गई।

डॉ. निरंजन डेका, प्रधान वैज्ञानिक और कृषि विज्ञान केंद्र नगांव के प्रमुख ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा, यह बैठक हमारे कृषि विज्ञान केंद्र में हर साल आयोजित की जाती है। मैं आज की बैठक में सभी से सुझाव मांगता हूं। इस सुझाव के साथ, हम आने वाले दिनों में कार्रवाई करेंगे।

बैठक में हिस्सा लेने वालों में मुख्य रूप से असम कृषि विश्वविद्यालय के विस्तार शिक्षा निदेशक डॉ. मनोरंजन नेओग, कृषि प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान (अटारी) के सलाहकार डॉ. हेमेंद्र चंद्र भट्टाचार्य, डॉ. हिरण्य कुमार बारके, मुख्य वैज्ञानिक, मंडालिक अनुसंधान केंद्र, चिलंगनी के मुख्य वैज्ञानिक डॉ. हिरण्य कुमार बोरा आदि के साथ कृषि, मत्स्य पालन, पशुपालन, रेशम उत्पादन, सिंचाई, सार्वजनिक स्वास्थ्य तकनीकी विभाग, किसान उत्पादक कंपनी, किसान उत्पादक संगठन, बैंकों, नाबार्ड, प्रगतिशील किसानों में भाग लेते हुए अपने विचार व्यक्त किये।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top