भागलपुर, 25 सितम्बर (Udaipur Kiran) । बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के बैनर तले भागलपुर के होमगार्ड जवानों की एक बैठक कम्बाइंड बिल्डिंग परिसर में आयोजित किया गया।
इस बैठक में भागलपुर शहरी क्षेत्र के अलावा कहलगांव और नवगछिया पुलिस जिला से होमगार्ड के जवान शामिल हुए। बैठक में होमगार्ड के विभिन्न मांगों पर विचार विमर्श किया गया। इस मौके पर बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के जिला सचिव विभाष कुमार झा ने बताया कि बिहार पुलिस के जवान 24 घंटे ड्यूटी करता है तो उन्हें सभी तरह का भत्ता मिलता है। ठीक उसी तरह हम लोग भी 24 घंटा काम करते हैं तो हमें क्यों नहीं भत्ता दिया जाता है। उन्होंने बताया कि इसको लेकर हाई कोर्ट का आदेश भी आया है। फिर भी हमें भत्ता नहीं दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि आज की बैठक से हमलोग सरकार को अल्टीमेटम देना चाहते हैं कि 15 अक्टूबर तक हम लोगों का मांग पूरा किया जाए, अन्यथा हम लोग धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य हो जाएंगे।
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर