Bihar

डीलर एसोसिएशन के जिला इकाई की हुई बैठक

बैठक में शामिल लोग

भागलपुर, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के बैनर तले गुरुवार को भागलपुर जिला इकाई कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई।

इस बैठक में तमाम डीलर और फुटकर विक्रेता शामिल हुए। बैठक में संगठन के द्वारा समस्याओं को लेकर विचार विमर्श हुआ। शामिल लोगों ने अपनी समस्याओं को संगठन के समक्ष रखा। बिहार सरकार की योजना के तहत चल रहे कार्यों के क्रियान्वयन को लेकर बातें हुई।

डीलर एसोसिएशन के सदस्य ने कहा कि यह बैठक उनके मूलभूत समस्याओं को लेकर है। खास तौर पर तमाम डीलर एसोसिएशन सरकारी योजना के तहत मिलने वाली तीस हजार की सहायता राशि पर विचार विमर्श किया गया। बताया गया कि इसको लेकर कई दफा जिला पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है। लेकिन इस मामले में किसी प्रकार की सुनवाई नहीं हुई है। कहा गया कि अगर बैठक से निष्कर्ष सामने नहीं आता है तो फिर राजधानी पटना में भी एक समीक्षा बैठक की जाएगी। इसके बाद सुबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी ज्ञापन सौंपा जाएगा। सुनवाई नहीं होने पर विशाल रूप से जन आंदोलन किया जाएगा।

मौके पर डीलर्स एसोसिएशन के कई पदाधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top