Bihar

जिला स्तरीय सहकारी विकास समिति की हुई बैठक

बैठक करते जिलाधिकारी

भागलपुर, 12 मार्च (Udaipur Kiran) । भागलपुर के समीक्षा भवन में बुधवार को जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में जिलास्तरीय सहकारिता विकास समिति की बैठक की गई। बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी मणि भूषण प्रसाद ने बताया कि भागलपुर को 50,731 मैट्रिक टन धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य दिया गया था, प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध 42,691 मेट्रिक टन धान की अधिप्राप्ति की गई है, जो लक्ष्य का 83 प्रतिशत है। अधिप्राप्ति में 80 प्रतिशत उसना एवं 20 प्रतिशत अरवा चावल धान की अधिप्राप्ति का निर्देश प्राप्त था।

रबी फसल की अधिप्राप्ति के लिए पुनः भागलपुर में पैक्स एवं व्यापार मंडल का चयन किया जाना है। वर्तमान में 79 पैक्स नियमानुसार कार्य कर रहे हैं तथा 6 व्यापार मंडल मिलकर 85 सोसायटी का चयन किया जाना है। अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस के अवसर पर संपूर्ण बिहार में जन जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन कराया जा रहा है। भागलपुर में 80 स्थलों पर नुक्कड़ नाटक कराया गया है। जिले में 12 किसान उत्पाद संगठन का गठन किया गया है। प्रत्येक एफपीओ में 300- 300 किसान सदस्य बनाए गए हैं। बैठक में संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी सहित संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top