हरदोई, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु एवं व्यापार बंधु की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों का ससमय निस्तारण सुनिश्चित किया जाये। उद्योगों की भूमि सम्बन्धी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराया जाये। उद्योग प्रतिनिधियों से निरंतर संवाद किया जाये। बिजली विभाग व उद्योग प्रतिनिधियों की अलग से बैठक करा ली जाये।
जिलाधिकारी ने कहा कि उद्योगपति नवल माहेश्वरी ने माधोगंज के उद्योगों की बिजली की समस्या के समाधान में प्रशासन के अमूल्य योगदान के लिए धन्यवाद देते हुए गोबर से बनी गौ प्रतिमा जिलाधिकारी को भेंट की। व्यापारियों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि नगर की टूटी सड़कों की मरम्मत करायी जाये। सभी हैण्डपम्पों का प्लेटफार्म बनवाया जाये। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / अंबरीश कुमार सक्सेना / शरद चंद्र बाजपेयी / दिलीप शुक्ला