Uttrakhand

राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन को लेकर हुई बैठक

हरिद्वार, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । यहां रोशनाबाद खेल परिसर कलेक्टर-3 में राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के सफल क्रियान्वयन को लेकर शनिवार को एक बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी तैयारियां 25 जनवरी तक पूर्ण कर ली जाएं। खिलाड़ियों के लिए होटल, मीडिया, सिक्योरिटी और साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था रखी जाए।

जिलाधिकारी ने जल निगम और बिजली विभाग के अधिकारियों से जल्द से जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिए। स्टेडियम के बाहर मोबाइल टॉयलेट भी लगने के निर्देश दिए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने निर्देश दिए कि खिलाड़ियों को उन्हीं होटलों में ठहराया जाए जहां पार्किंग की व्यवस्था हो। एचआरडीए उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने साइनेज और बैनर के लिए निर्देश दिए। साथ ही कूड़ा एकत्र कर निस्तारण हेतु नगर निगम को व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आर.के सिंह ने बताया कि मेडिकल टीम और एम्बुलेंस की तैनाती की जानी है जिसकी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

एसपी सिटी पंकज गैरोला ने पार्किंग की व्यवस्था और इंट्री-एग्जिट की जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए।

सीओ सिटी जूही मनराल ने सुझाव दिया कि सुरक्षा की दृष्टि से महिला खिलाड़ियों को एक ही स्थान (फ्लोर) पर रहने की व्यवस्था की जाए तथा बसों में भी सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस की व्यवस्था की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top