Madhya Pradesh

श्योपुर: राज्यपाल के दौरे को लेकर बैठक आयोजित

बैठक में दिशा-निर्देश देते हुए जिलाधीश-पुलिस अधीक्षक।

– जिलाधीश ने दिये विभिन्न व्यवस्थाओं के निर्देश

श्योपुर, 13 फरवरी (Udaipur Kiran) । राज्यपाल मंगू भाई पटेल के 16 फरवरी को आदिवासी विकासखण्ड कराहल एवं विजयपुर के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए सभी प्रकार की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश जिलाधीश अर्पित वर्मा ने गुरुवार को बैठक के दौरान दिये हैं।

जिलाधीश ने बैठक में कहा है कि संभावित दौरे के चलते एकलव्य विद्यालय में विद्यार्थियों से संवाद कार्यक्रम, पनवाडा ग्राम भ्रमण एवं आरोग्य केन्द्र के अवलोकन के साथ ही पीएम जनमन योजना के तहत निर्मित आवासों के हितग्राहियों से भेंट की जायेगी। इसके अलावा पर्तवाड़ा में गौशाला के अवलोकन आदि कार्यक्रमों के संबंध में संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायें। बैठक में पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र जैन ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को निर्देश दिये कि कराहल एवं विजयपुर के अगरा क्षेत्र में हेलीपेड स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पर्याप्त बेरीकेटिंग सुनिश्चित की जाये।

(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा

Most Popular

To Top