नाहन, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी नाहन एल.आर. वर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को अल्पसंख्यकों के लिए प्रधानमंत्री के नया 15 सूत्रीय कार्यक्रम के तहत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान बताया गया कि जिला सिरमौर की कुल जनसंख्या 5,29,855 है, जिसमें 53,025 लोग अल्पसंख्यक समुदाय से हैं, जो कुल जनसंख्या का लगभग 10.01 प्रतिशत है।
बैठक में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के प्रतिनिधि ने जानकारी दी कि गुज्जर समुदाय के बच्चों के लिए कटापत्थर और छल्लूवाला में संचालित विशेष विद्यालयों के भवन निर्माण के लिए 9.70 लाख रुपये प्रति केंद्र का प्राक्कलन तैयार किया गया है। सहायक अभियंता विकास ने इस प्राक्कलन को सत्यापित कर दिया है, और भूमि उपलब्ध होते ही निर्माण कार्य आरंभ कर दिया जाएगा।
शिक्षा और कल्याण विभाग ने बताया कि प्राथमिक और उच्च विद्यालयों में उर्दू भाषा के अध्यापकों की भर्ती और तैनाती के लिए जल्द ही कालाआंब, पांवटा, पुरूवाला और अन्य स्कूलों का दौरा किया जाएगा।
प्रारंभिक शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि ने अल्पसंख्यक समुदाय के मेधावी छात्रों के लिए छात्रवृत्ति योजना की जानकारी दी। बताया गया कि 80 पात्र बच्चों में से अब तक केवल 8 बच्चों ने आवेदन किया है। इस पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने शिक्षा विभाग को निर्देश दिया कि वे इस योजना के तहत अधिक से अधिक पात्र मेधावी विद्यार्थियों को चिन्हित करें।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर