RAJASTHAN

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के आयोजन को लेकर भाजपा कार्यालय में बैठक आयोजित

श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के आयोजन को लेकर भाजपा कार्यालय में बैठक आयोजित

जयपुर, 28 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । भाजपा प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के आयोजन को लेकर सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने नेतृत्व में बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम आयोजन समिति के संयोजक सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने बताया कि बैठक में प्रदेश के समस्त जिलों के संयोजक और सभी संभागों के प्रभारियों की नियुक्ति जल्दी से जल्दी करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही अटल बिहारी वाजपेयी शताब्दी समारोह समिति वर्ष के आगामी आयोजन के सम्बंध में लंबी चर्चा की गई। बैठक में प्रदेशभर से अटल जी से जुड़े चित्र, प्रंसग, भाषण उन से जुड़े अनुभव एवं अन्य सामग्री को एकत्रित करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही अटल जी के कार्यकाल में उनके साथ किसी के अनुभव हो तो उनका साक्षात्कार लिया जाएगा।

श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी शताब्दी समारोह समिति वर्ष के संयोजक घनश्याम तिवाड़ी ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर अटल जी की समृद्धि में समस्त प्रांतों में बड़े—बड़े आयोजन की तैयारिया चल रही है। अटल जी के कार्यक्रमों को व्यापक बनाने के लिए प्रदेश में विशेष सम्पर्क अभियान चलाने का निर्णय भी लिया गया है। बैठक में सह संयोजक अशोक परनामी, विधायक गोपाल शर्मा, धर्मनारायण जोशी, डॉ.अखिल शुक्ला, भाजपा कार्यालय सह प्रभारी रजनीश चनाना, विजय विप्ल्वी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top