नाहन, 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उप मंडल अधिकारी पच्छाद प्रियंका चन्द्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि नेशनल हाईवे 907 ए के चौड़ीकरण कार्य के अंतर्गत संबंधित पंचायतों और निजी भूमि मालिकों से आपत्तियां और परामर्श लिए जाएंगे। इसके लिए एक बैठक 16 दिसंबर को प्रातः 11 बजे होटल सराहां ब्ल्यूज, जो कि बस स्टैंड के पास स्थित है, आयोजित की जाएगी।
इस बैठक में तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी पच्छाद, पंचायत प्रतिनिधि और संबंधित ग्रामीण राजस्व अधिकारी भी उपस्थित होंगे। प्रियंका चन्द्रा ने उप मंडल सराहां के सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि वे इस बैठक में भाग लें और अपनी आपत्तियां व परामर्श अवश्य दर्ज कराएं, ताकि चौड़ीकरण कार्य में सभी संबंधित पक्षों की राय ली जा सके।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर