
हरिद्वार, 17 मार्च (Udaipur Kiran) । उत्तराखण्ड उच्च शिक्षा निदेशालय के निर्देश पर आज एसएमजेएन महाविद्यालय में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के व्यापक प्रचार एवं सफल सम्पादन के लिए बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुनील बत्रा ने बताया कि उत्तराखण्ड सरकार द्वारा लागू समान नागरिक संहिता के तहत सभी नागरिकों, जिनका विवाह 26 मार्च, 2010 के पश्चात हुआ है, के विवाह का पंजीकरण अनिवार्य किया गया है। उन्होंने बताया कि यूसीसी के प्रचार प्रसार के लिए सेमिनार तथा वर्कशॉप आयोजन हेतु समितियों का गठन कर दिया गया है, जिसमें यादवेन्द्र सिंह, डाॅ. पूर्णिमा सुन्दरियाल, डाॅ. पल्लवी राणा तथा विनीत सक्सेना को जिम्मेदारी दी गयी है।
प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा के निर्देश पर आधारित नोडल अधिकारी यादवेन्द्र सिंह व डाॅ. पल्लवी राणा द्वारा समस्त विवाहित कार्मिकों को यू.सी.सी. पोर्टल पर विवाह के पंजीकरण हेतु शपथ पत्र का प्रारूप तैयार कर लिया गया है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से डाॅ. मन मोहन गुप्ता, प्रो. जगदीश चन्द्र आर्य, डाॅ. नलिनी जैन, डॉ. मिनाक्षी शर्मा, डाॅ. मोना शर्मा, डाॅ. लता शर्मा, डाॅ. गीता शाह, डाॅ. पदमावती तनेजा, अंशु सिंह, दीपिका आनन्द, डाॅ. विनीता चौहान, डाॅ. रजनी सिंघल, रिचा मिनोचा, रिंकल गोयल, आस्था आनन्द, डाॅ. आशा शर्मा, दिव्यांश शर्मा, डाॅ. रेनू सिंह, डाॅ. लता शर्मा, डाॅ. सरोज शर्मा, डाॅ. विजय शर्मा, वैभव बत्रा, विनीत सक्सेना, अंकित बंसल, विवेक मित्तल, विनीत सक्सेना आदि उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
