HimachalPradesh

सड़क चौड़ीकरण के दौरान संभावित नुक्सान पर उपायुक्त सुमित खिम्टा की अध्यक्षता में बैठक

नाहन, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । उपायुक्त सिरमौर सुमित खिम्टा की अध्यक्षता में आज उपायुक्त कार्यालय में राष्ट्रीय उच्च मार्ग 707, पांवटा से गुम्मा तक सड़क चौड़ीकरण के दौरान होने वाले संभावित नुक्सान के संदर्भ में एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।

उपायुक्त ने बताया कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने सड़क चौड़ीकरण के दौरान प्राकृतिक जल स्रोतों, सिंचाई और पेयजल योजनाओं को होने वाले नुक्सान को शीघ्र ठीक करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि सड़क चौड़ीकरण के काम की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखा जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाए।

सुमित खिम्टा ने प्रभावित क्षेत्रों के उपमंडलाधिकारी, राजस्व, जिला विकास अधिकारी, खनन और जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को संयुक्त निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़क चौड़ीकरण के दौरान होने वाली कटिंग नियमानुसार की जाए और अंडर कटिंग को शीघ्र ठीक किया जाए।

इसके अलावा, उन्होंने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के अधिकारियों को शेष बचे कार्यों की कड़ी निगरानी करने के निर्देश दिए ताकि भविष्य में स्थानीय लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top