Uttar Pradesh

मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस को वाराणसी तक चलाने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा

पीएम मोदी शनिवार को करेंगे मेरठ से लखनऊ जाने वाली वंदे भारत ट्रेन का वर्चुअल शुभारंभ

मुरादाबाद, 19 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस को वाराणसी तक चलाने की तैयारी चल रही है। नववर्ष में मुरादाबाद रेल मंडल के यात्रियों

वंदे भारत एक्सप्रेस से वाराणसी जाने का न्यू ईयर गिफ्ट्स मिल सकता है। यह ट्रेन पूर्वांचल से पश्चिमी उत्तर प्रदेश को जोड़ेगी।

मुरादाबाद होकर गुजरने वाली मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चार माह पहले शुरू हुई थी। उत्तर रेलवे मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का विस्तार करते हुए वाराणसी तक चलाने की तैयारी शुरू कर दी है।

उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने गुरुवार को बताया कि मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का वाराणसी तक चलाने का प्रस्ताव मुरादाबाद रेल मंडल द्वारा रेलवे बोर्ड को भेज दिया गया है।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top