हरिद्वार, 1 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के तत्वावधान में रविवार को ‘अपने कर्तव्य को समझें’ कार्यक्रम के तहत पाक कला प्रतियोगिता का आयोजन पतंजलि आश्रम भूपतवाला हरिद्वार में किया गया। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन केे क्षेत्रीय अधिकारी मयंक कुमार के संयोजन में सम्पन्न हुए कर्यक्रम में इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के उत्तराखंड हेड स्वर्ण सिंह व हरिद्वार की तहसीलदार प्रियंका रानी ने विजेताओं को पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किए। प्रतियोगिता में दीप्ति शर्मा, कशिश भारद्वाज, रुचि वशिष्ठ, रेणु कौर, अल्का अरोड़ा, सोनिया मनोचा, मीनू ठाकुर, लक्ष्मी यादव, पूजा ठाकुर, विमला देवी, ललिता देवी, लक्ष्मी देवी, सिमरन शर्मा, मुस्कान यादव सहित अनेक महिलाओं ने भाग लिया। इसमें प्रथम पुरस्कार मीनू ठाकुर, द्वितीय पुरस्कार रेणु कौर एवं तृतीय पुरस्कार लक्ष्मी यादव को मिला। इस दौरान हरिद्वार एवं रुड़की के सभी गैस वितरक एवं पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला