Haryana

यमुनानगर: गुरुनानक खालसा कालेज के मीनाक्षीकांत राज्य एनएसएस पुरस्कार से सम्मानित 

अपने अवॉर्ड के साथ मीनाक्षी कांत

यमुनानगर, 13 जनवरी (Udaipur Kiran) । कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के छात्र मीनाक्षी कांत और पूर्व छात्र गुरु नानक खालसा कॉलेज यमुनानगर ने राज्य स्तरीय एनएसएस अवार्ड को जीतकर विश्वविद्यालय और कॉलेज के इतिहास को स्वर्णिम और गौरवमयी बना दिया है। यह पुरस्कार हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा रविवार काे पंचकूला में आयाेजित समारोह में दिया गया।

सोमवार को जानकारी देते हुए कालेज की कार्यवाहक प्राचार्या डॉक्टर प्रतिमा शर्मा ने बताया कि यह पुरस्कार मीनाक्षी कांत द्वारा एनएसएस में किए गए उलेखनीय कार्यों और योगदान के मध्येनज़र दिया गया। मीनाक्षी कांत ने यमुना नगर जिले और हरियाणा प्रदेश को एनएसएस के क्षेत्र में एक अलग स्थान और पहचान दिलाई है। पूरे प्रदेश में 20 राज्य एनएसएस अवार्ड की घोषणा हुई। जिसमें मीनाक्षी कांत को 21 हजार रुपये, प्रमाण पत्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार एनएसएस स्वयंसेवकों को उनके स्वैच्छिक सेवा योगदान को मान्यता देने के लिए प्रदान किया जाता है।

उन्होंने बताया कि पर्यावरण , स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में निःस्वार्थ भाव से किया गया सामाजिक कार्य अत्यंत प्रशंसनीय तथा युवाओं के लिए प्रेरणादायी है । प्रधानमंत्री योजना, उज्वल योजना, जन धन योजना, बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ, वृक्षरोपण , स्वच्छ भारत आदि जैसी योजनाओं में मेहनत से कार्य किया। कोरोना जैसी महामारी में ग़रीब और वंचित विद्यार्थियों एव बच्चों की आर्थिक और शैक्षणिक मदद की । पर्यावरण में वृक्ष लगाकर अपने पर्यावरण बोध का परिचय दिया।कॉलेज समिति के प्रधान रणदीप सिंह जौहर एवं एनएसएस पूर्व अधिकारी डॉ. संजय विज ने भी मीनाक्षी कांत को बधाई देते हुए उज्वल भविष्य की कामना की।

(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग

Most Popular

To Top