Madhya Pradesh

उमरिया: जिला आपूर्ति अधिकारी के प्रभार से हटाई गई मीनाक्षी इंगले

खबर का असर जिला आपूर्ति अधिकारी के प्रभार से हटाई गई मीनाक्षी इंगले

उमरिया, 14 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले में जिला आपूर्ति अधिकारी के स्थानांतरण के बाद तत्कालीन कलेक्टर द्वारा डिप्टी कलेक्टर मीनाक्षी इंगले को जिला आपूर्ति अधिकारी का प्रभार दिया गया था।

इस पद के प्रभार में आने के बाद से विभाग में तरह-तरह के भ्रष्टाचार की शिकायतें आए दिन कलेक्टर के पास पहुंच रही थीं ।

इस पर संज्ञान लेते हुए जिले के कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने तत्काल प्रभाव से प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी मीनाक्षी इंगले से खाद्य शाखा का समस्त प्रभार वापस लेते हुए डिप्टी कलेक्टर अम्बिकेश प्रताप सिंह को सौंप दिया है।

आज से प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी के रूप में डिप्टी कलेक्टर अम्बिकेश प्रताप सिंह कार्य सम्हालेंगे। इनके प्रभार लेने से सभी सहकारी समितियों में खुशी की लहर दौड़ गई तो वहीं भ्रष्ट प्रबंधकों के चेहरे भी लटक गये हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / सुरेन्‍द्र त्रिपाठी

Most Popular

To Top