


हरदोई, 03 मई (Udaipur Kiran) । आकांक्षा समिति एवं हार्टफुलनेस हरदोई के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय संप्रेक्षण गृह में हृदय आधारित ध्यान एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य संप्रेक्षण गृह में रहने वाले किशोरों को ध्यान एवं करियर परामर्श के माध्यम से अपने विचारों को सही दिशा देकर समाज की मुख्यधारा से जुड़ने के लिए प्रेरित करना है। सीडीओ हरदोई की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम के आरंभ में हार्टफुलनेस हरदोई के प्रशिक्षक राजीव गुप्ता एवं अनुपम सिंह ने सुधार गृह के बच्चों को ध्यान के लाभ बताकर उन्हें ध्यान करवाया। इसके पश्चात विजय कुमार सिंह ऐडवोकेट एनडीपीएस ने सुधारगृह में उपस्थित किशोरों को आपराधिक तत्वों और गिरोहों से सावधान रहने की सलाह दी। एडीजीसी चंदन सिंह ने गंभीर अपराध बच्चों से कराए जाने की बढ़ती प्रवृत्ति पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को कानूनी मार्गदर्शन दिया। ऐडवोकेट अतुल मिश्रा ने बच्चों को आगे चलकर अपराध का मार्ग छोड़कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। सुधारगृह अधीक्षक सौरभ पाठक ने इस सकारात्मक पहल का स्वागत करते हुए भविष्य में भी सुधारगृह के बच्चों के लिए ऐसे कार्यक्रम कराते रहने की बात कही। कार्यक्रम में आकांक्षा समिति की सदस्य ममता मिश्रा, कंचन वाजपेयी, आलोकिता श्रीवास्तव, नैना श्रीवास्तव,राखी सक्सेना, डा. अंशुमान चंदेल उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / अंबरीश कुमार सक्सेना
