Uttrakhand

मेडिकल स्टोर में आग लगने से लाखों की दवाइयां जलीं

आगे से जली दुकान

हरिद्वार, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । कलियर थाना क्षेत्र में बीती मध्य रात को एक मेडिकल स्टोर में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि दुकान में रखी लाखों रुपये की दवाइयां और फर्नीचर जलकर राख हो गया। आग बुझाने पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार कलियर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम माजरी गुम्मावाला में अशोक सैनी का मेडिकल स्टोर है। अशोक सैनी रोजाना की भांति कल रात मेडिकल स्टोर बंद कर अपने घर चला गया था। इसी बीच मध्य रात्रि संदिग्ध परिस्थितियों में मेडिकल स्टोर में आग लग गई। मेडिकल स्टोर में आग लगने की जानकारी आसपास के लोगों ने दी। आनन-फानन में मौके पर पहुंचे मेडिकल स्टोर स्वामी ने आग लगने की जानकारी फायर ब्रिगेड की टीम को दी। अग्नि शमन एवं आपात सेवा फायर स्टेशन रुड़की से यूनिट तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। टीम नें कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से मेडिकल में रखी लाखों रुपये कीमत की दवाइयां और फर्नीचर जलकर राख हो गया।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top