Chhattisgarh

फाईलेरिया  उन्मूलन अभियान में 10 से 14 फरवरी तक खिलाई जाएगी दवा  

फाईलेरिया (हाथी पांव) उन्मूलन

जगदलपुर, 14 जनवरी (Udaipur Kiran) । राज्य शासन के निर्देशानुसार बस्तर जिले के कलेक्टर हरिस एस. के मार्गदर्शन में जिले के तीन विकासखंड तोकापाल, बस्तर एवं बकावंड में सघन फाईलेरिया उन्मूलन अभियान चलाया जाएगा। उक्त अभियान के दौरान 10 से 14 फरवरी तक स्वास्थ्य दलों द्वारा बूथों पर यथा आंगनबाड़ी केंद्रों, स्कूलों, पंचायत भवनों में दवा खिलाई जाएगी। तत्पश्चात 15 से 25 फरवरी तक घर-घर भ्रमण कर दवा खिलाई जाएगी। वहीं 26 से 28 फरवरी तक मापअप राउण्ड में छूटे हुए लाभार्थियों को दवा खिलाई जाएगी। इस फाईलेरिया उन्मूलन अभियान के दौरान 10 से 28 फरवरी तक मेडिकल कॉलेज, सिविल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में एमडीए कार्नर यथा सामूहिक दवा सेवन केन्द्र भी संचालित रहेंगें।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय बसाक ने आज मंगलवार काे बताया कि जिले के उक्त चिन्हित 3 विकासखण्डों में पंचायत एवं ग्रामीण विकास, महिला एवं बाल विकास, स्कूल शिक्षा, नगरीय प्रशासन विभाग सहित विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के सहयोग से फाईलेरिया उन्मूलन अभियान को सुचारू रूप से चलाया जाएगा। इस अभियान के दौरान सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं कंपलायंस को बढ़ाने हेतु प्रोजेक्ट कंसर्न इंटरनेशनल संस्था के द्वारा ममता नंद डिस्ट्रिक्ट मोबिलाइजेशन कोआर्डिनेटर को विकासखंड बस्तर, बकावंड एवं तोकापाल तथा जिला एनव्हीबीडीसीपी शाखा के साथ निरंतर समन्वय के साथ हाथी पांव उन्मूलन हेतु कार्य सम्पादित किए जाने कहा गया है।

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top