Uttar Pradesh

पेशा नहीं बल्कि महान सेवा है चिकित्सा : डॉ. संजय माहेश्वरी

महायोगी गोरखनाथ विवि में एमबीबीएस और बीएएमएस के नवप्रवेशित विद्यार्थियों के दीक्षारंभ समारोह का दूसरा दिन*
महायोगी गोरखनाथ विवि में एमबीबीएस और बीएएमएस के नवप्रवेशित विद्यार्थियों के दीक्षारंभ समारोह का दूसरा दिन*
महायोगी गोरखनाथ विवि में एमबीबीएस और बीएएमएस के नवप्रवेशित विद्यार्थियों के दीक्षारंभ समारोह का दूसरा दिन*
महायोगी गोरखनाथ विवि में एमबीबीएस और बीएएमएस के नवप्रवेशित विद्यार्थियों के दीक्षारंभ समारोह का दूसरा दिन*
महायोगी गोरखनाथ विवि में एमबीबीएस और बीएएमएस के नवप्रवेशित विद्यार्थियों के दीक्षारंभ समारोह का दूसरा दिन*

गोरखपुर, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) । महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित श्री गोरक्षनाथ मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के एमबीबीएस प्रथम बैच और गुरु गोरक्षनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आयुर्वेद कॉलेज) के नवप्रवेशित विद्यार्थियों का पंद्रह दिवसीय दीक्षारंभ समारोह चल रहा है। दूसरे दिन बुधवार को एमपी बिरला ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के मेडिकल डायरेक्टर एवं विश्व प्रसिद्ध कैंसर सर्जन डॉ. संजय माहेश्वरी का व्याख्यान हुआ। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि चिकित्सा पेशा नहीं बल्कि सेवा है। यह सेवा एक महान धर्म के समान है।

डॉ. माहेश्वरी ने नवप्रवेशित विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि आपका महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय से जुड़ना एक असाधारण और ऐतिहासिक घटना है। आप चिकित्सक बनने आएं हैं और आप एक अच्छे चिकित्सक बनेंगे भी लेकिन अपने इस कार्य को हमेशा सेवा धर्म मानिए। उन्होंने कहा कि आपको चिकित्सक बनाने में माता-पिता के साथ आपके गुरुजनों का अहम योगदान होगा, इनका सदा सम्मान करें। उन्होंने कहा कि कैडेवर (मृत शरीर), जिससे आप बहुत कुछ सीखेंगे, का आप सदा सम्मान करें। वह गुरु समान है। डॉ. माहेश्वरी ने विद्यार्थियों को चिकित्सा में एआई, रोबोट आदि की उपयोगिता के बारे में बताते हुए चिकित्सा में शोध को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ. अतुल वाजपेयी, कुलसचिव डॉ. प्रदीप कुमार राव, एमपी बिरला ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स की सर्जन डॉ. रेखा माहेश्वरी, श्री गोरक्षनाथ मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के प्रिंसिपल डॉ. अरविंद कुशवाहा, गुरु गोरक्षनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आयुर्वेद कॉलेज) के प्रिंसिपल डॉ. गिरिधर वेदांतम, डॉ. राजेश बहल, डॉ. गोपी कृष्ण, डॉ. शान्तिभूषण, डॉ. दीपू मनोहर, डॉ. प्रियंका, डॉ प्रिया समेत कई शिक्षक, बीएएमएस और एमबीबीएस के सभी नवप्रवेशित विद्यार्थी उपस्थित रहे। संचालन आचार्य साध्वी नन्दन पाण्डेय और आभार ज्ञापन डॉ. देवी नायर ने किया।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय

Most Popular

To Top