Uttrakhand

दिल्ली एम्स के मेडिकल स्टूडेंट्स ने किया स्वामी राम प्रकाश अस्पताल का अवलोकन

रामप्रकाश अस्पताल का अवलोकन करते हुए

हरिद्वार, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से अनुप्राणित स्वामी विवेकानंद हैल्थ मिशन सोसाइटी की ओर से संचालित स्वामी रामप्रकाश चैरिटेबल हॉस्पिटल हरिद्वार का बुधवार काे दिल्ली एम्स से आए एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के 90 छात्र-छात्राओं ने अवलोकन किया। एम्स के चार फैकल्टी डॉक्टर्स के सानिध्य में इन मेडिकल स्टूडेंट ने अस्पताल के सभी विभागों को देखा।

अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. संजय शाह ने संस्था एवं अस्पताल का परिचय दिया। उन्होंने बताया कि उक्त अस्पताल हरिद्वार के साधु-संतों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के साथ समाज के गरीब तबके को भी चिकित्सा सुविधा प्रदान करता है। उन्होंने विवेकानंद हेल्थ मिशन सोसाइटी की ओर से संचालित देश के विभिन्न अस्पतालों एवं सेवा कार्यों का वीडियो दिखाया।

गौरतलब है कि एम्स दिल्ली के निदेशक डा. श्रीनिवास गत वर्ष मेडिकल स्टूडेंट्स के साथ यहां खुद आए थे और अस्पताल की व्यवस्थाओं से प्रभावित हुए थे। एम्स की ओर से उक्त सोसाइटी के विभिन्न अस्पतालों में टेली मेडिसीन के माध्यम से स्पेशलिस्ट ओपीडी चलाई जा रही है। इससे उत्तराखंड के दूर दराज के लोगो को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ सेवाए उपलब्ध हो रही है।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top