सिरसा, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला के बड़ागुढा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश कुमार व ड्रग कंट्रोल विभाग के इंस्पेक्टर केशव कुमार वशिष्ठ की संयुक्त टीम ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई की। टीम ने गांव सुबा खेड़ा में स्थित गुरू नानक मेडिकोज पर दबिश देकर रिकार्ड खंगाला। दवाईयों की खरीद बेच के दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर तथा तीन हजार नशीले कैप्सूल बरामदगी मामले में कड़ा संज्ञान लिया। उस मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया।
गौरतलब है कि बीते दिवस बड़ागुढा थाना पुलिस ने गांव बीरूवालागुढ़ा में दुर्घटनाग्रस्त कार से 3000 कैप्सूल बरामद कर कार चालक गुरप्रीत सिंह पुत्र दर्शन सिंह निवासी गांव भोपाल जिला मानसा के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई । जांच के दौरान महत्वपूर्ण जानकारी मिली थी की उक्त दवाईयां गांव सुबाखेड़ा स्थित मेडिकल हॉल के संचालक जोगेंद्र पाल से लेकर आया था । युवा उक्त कैप्सूल नशा पूर्ति के लिए प्रयोग करते है । उक्त सूचना को पाकर बडागुढा थाना पुलिस की टीम ने औषधि नियंत्रक केशव कुमार वशिष्ठ को साथ लेकर उक्त मेडिकोज स्टोर पर छापेमारी कर अनियमिता पाए जाने पर उसे सील कर दिया ।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने सभी थाना व अन्य यूनिट प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि अपने-अपने क्षेत्रों में खुफिया तंत्र को मजबूत कर मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित नशीली दवाईयां बेचने वालो की खोज खबर लेकर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें । उन्होंने कहा कि यदि किसी मेडिकल संचालकों की नशे के व्यापार में संलिप्ता पाई जाए तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाए । पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को यह भी निर्देश दिए है कि यदि कोई मेडिकल स्टोर संचालक किसी अन्य के रजिस्ट्रेशन पर मेडिकल स्टोर चला रहे हैं,तो उनका रजिस्ट्रेशन कैंसिल करवाया जाए और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए ।
(Udaipur Kiran) / रमेश डाबर / SANJEEV SHARMA