Jammu & Kashmir

बिलावर में मिले तीन शवों की मेडिकल रिपोर्ट में आंतकी कनेक्शन नहीं, ऊंचाई से गिरने से हुई मौत

Medical report of three bodies found in Billawar has no terrorist connection, they died due to falling from height

कठुआ 15 मार्च (Udaipur Kiran) । कुछ दिन पहले जिला कठुआ के पहाड़ी क्षेत्र बिलावर में नाले से तीन बरातियों के शव मिले थे। जिसके बाद इस घटना को आतंकवादी घटना के साथ जोड़ कर देखा जा रहा था। अब इन शवों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है जिसमें यह स्पष्ट हुआ है कि उनकी मौत ऊंचाई से गिरने के कारण हुई है।

मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार तीनों शवों पर गहरे जख्मों के निशान पाए गए हैं, जिसमें किशोर के सिर पर गहरी चोट, एक अन्य मृतक की एक बाजू टूटी हुई और तीसरे के सिर में गहरा घाव शामिल है। वहीं अभी तक अधिकारियों द्वारा पोस्टमार्टम रिपोर्ट की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। किसी भी अधिकारी ने इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है, लेकिन इसी जानकारी के आधार पर अब पुलिस मामले की जांच शुरू करेगी और यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि क्या आतंकियों ने तीनों को नाले में धक्का दिया था या यह घटना किसी दुर्घटनावश हुई थी।

मेडिकल रिपोर्ट आने से पहले इस मामले को आतंकी वारदात के साथ जोड़ा जा रहा था।

बता देहं कि बीते 5 मार्च को तीनों बराती कठुआ जिला के बिलावर के लोहाई मल्हार में एक फौजी दूल्हे की बरात में शामिल होने के लिए जा रहे थे और रास्ते में लापता हो गए थे। सुरक्षाबलों ने आतंकवादी गतिविधियों की आशंका पर क्षेत्र में बड़े स्तर पर तलाशी अभियान भी चलाया था, जिसके चार दिन बाद तीनों के शव मल्हार क्षेत्र के इंशू नाले में बराम किए गए थे। हांलाकि पुलिस अभी भी जांच में जुटी हुई है कि अगर उनकी मौत ऊंचाई से गिरने से हुई है तो फिर उन्हें उलटे कपड़े किसने पहनाए, इस तरह के और भी कई सवाल खड़े हैं जिसके लिए पुलिस जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top