कानपुर, 24 जनवरी (Udaipur Kiran) । जीएसवीएम के पीएमएसएसवाई अस्पताल के सफलतापूर्वक एक वर्ष पूरे होने पर शुक्रवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डीजीएमई किंजल सिंह मौजूद रहीं। सर्वप्रथम उन्होंने अस्पताल में बने आधुनिक आईसीयू और साफ-सफाई की व्यवस्थाओं को देखकर सहमति जताई। साथ ही साढ़े चार करोड़ रुपये के मेडिकल उपकरण और मरीजों की सहूलियत के लिए एक वेबसाइट भी लांच की है। इसके अलावा उन्होंने मेडिसिन इमरजेंसी का उद्धघाटन किया।
प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (पीएमएसएसवाई) के तहत, शहर के गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज (जीएसवीएम) में दो सौ करोड़ रुपये की लागत से साल पहले इस भवन का निर्माण कराया गया था। इसके सफलतापूर्वक एक साल पूरे होने डायरेक्टरेट जनरल ऑफ़ मेडिकल एजुकेशन ऐंड ट्रेनिंग (डीजीएमई) किंजल सिंह ने मीडिया से बात करने के दौरान कहा कि निजी तौर पर प्रैक्टिस करने वालों के खिलाफ सरकार काफी सख्त है। इस संदर्भ में जारी किये गए निर्देश के मुताबिक हर जिलों में इसे रोकने के लिए डीएम की निगरानी में एक कमेटी बनाई गई है। यदि किसी भी डॉक्टर के विषय में इस तरह की शिकायत मिलती है। उस पर कठोर से कठोर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। आगे उन्होंने कहा कि सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति काफी सजग है। अब डॉक्टरों की बारी है कि वह ईमानदारी से मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार करें। ताकि अस्पताल इलाज करवाने आये मरीजों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो क्योंकि शहर का यह अस्पताल 18 जनपदों के मरीजों को सेवाएं प्रदान कर रहा है। ऐसे में यहां पर बेहतर व्यवस्थाओं से लखनऊ के केजीएमयू और राम मनोहर लोहिया पर मरीजों का बोझ भी कम होगा। साथ ही न्यूरो साइंस विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ. मनीष सिंह ने मरीज को सुविधा देने के उद्देश्य से एक वेबसाइट लांच की है। जिसके जरिए अब मरीज घर बैठे ही अपना नंबर लगाकर डॉक्टर से परामर्श लेने का समय ले सकते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / Rohit Kashyap